WhatsApp Menu
14 अगस्त के पंचांग के साथ पढें और भी कई खास बातें पंडित विष्णुदत्त शास्त्री के साथ..  |  श्रीडूंगरगढ़ से न्यूज एक्सप्रेस में पढें कुछ खास खबरें एकसाथ  |  बाहेती भवन में भक्ति रस में डूबा जन्माष्टमी महोत्सव  |  अंचल में “घर-घर तिरंगा” अभियान का छा रहा उत्साह, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर, कई गांवो में निकली रैली  |  सैंकड़ों मुठ्ठियां तनीं, गगनभेदी नारे… कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली आक्रोश रैली  | 

श्रीडूंगरगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान का जोरदार शुभारंभ, देशभक्ति से आच्छादित हुआ वातावरण

विधायक ताराचंद सारस्वत ने इस अवसर पर ध्वजारोहण किया और अपने संबोधन में कहा कि देशभक्ति की भावना प्रत्येक घर में जीवंत रहनी चाहिए। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को गर्व और अनुशासन के साथ मनाने का आह्वान किया। विधायक सारस्वत ने भारत के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए नई पीढ़ी को इससे प्रेरणा लेने की बात कही।

कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, मोमासर मंडल अध्यक्ष नरेश मोट, भवानी प्रकाश तावनिया, भाजपा देहात जिला मंत्री भरत सुथार, पवन नाई, पार्षद जगदीश गुर्जर, विक्रमसिंह शेखावत, लोकेश गौड़, मंडल महामंत्री मदन सोनी, हेमनाथ जाखड़, रामसिंह जागीरदार सहित पालिका की टीम, वार्डवासी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शहीद हेमू कालानी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और वक्ताओं ने देशभक्ति के भावों से सराबोर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पार्क में पौधरोपण भी किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहा था। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षाविद सुरेंद्र चुरा ने किया।

“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा फहराकर सभी नागरिकों से स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घरों में तिरंगा लहराने की अपील की गई, ताकि हर घर देशभक्ति के रंग में रंगा दिखाई दे। यह पहल श्रीडूंगरगढ़ में देशभक्ति की भावना को और भी प्रबल करने का एक प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़