शुक्रवार को जिले भर के स्काउट एकत्र होंगे एजी मिशन में।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। शुक्रवार को एजी मिशन इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण स्काउट गाइड जिला बीकानेर का तृतीय जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन का आयोजन होगा। स्थानीय संघ सचिव रामकृष्ण पन्नीवाल ने बताया कि अधिवेशन में जिला बीकानेर के शिक्षा अधिकारी, स्काउट गाइड के पदाधिकारी, स्काउट गाइड यूनिट लीडर आदि जिला परिषद के सदस्य सहभागिता करेंगे। अधिवेशन में स्काउट गाइड की सत्र 2024 ~25 की गतिविधियों की समीक्षा एवं सत्र 2025- 26 की प्रस्तावित योजना पर चर्चा की जाएगी। वहीं श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अलंकार एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। स्थानीय संघ श्रीडूंगरगढ़ की मेजबानी में प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज वीर पूनिया के मार्गदर्शन में सहायक जिला कमिश्नर श्रीडूंगरगढ़ ईश्वर राम गर्वा, नंदराम सिद्ध, अन्नाराम सर्दियां, रामधन बाना, अनीता दोचनीया, लक्ष्मीकांत वर्मा, संयुक्त सचिव संतोष शेखावत एवं सहायक सचिव डॉ विनोद चौधरी द्वारा आयोजन की तैयारियां पूर्ण की जा रही है।
श्रीडूंगरगढ़ के सेवा भावों से सांसे लेंगे हजारो रोगी, उदघाटन शनिवार को।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। नागरिक विकास परिषद श्रीडूंगरगढ़ द्वारा धर्मचंद भीखमचंद पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से पीबीएम चिकित्सालय में क्षय व श्वसन रोग विभाग के दोनों परिसरों में ऑक्सीजन आपूर्ति पाइप लाइन का कार्य पूर्ण करवाया गया है। इस सेवा कार्य का लोकार्पण शनिवार, 26 जुलाई 2025 को पीबीएम परिसर में दोपहर 1 बजे किया जाएगा। श्रीमति सुशीला देवी व भीखमचंद पुगलिया के आर्थिक सहयोग से पूर्ण हुए कार्य का लोकार्पण बीकानेर के समाजसेवी देवकिशन चाण्डक करेंगे। समारोह के अध्यक्ष मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी करेंगे। पीबीएम अधीक्षक सुरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा क्षय श्वसन रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ माणक गुजरानी समारोह के स्वाताध्यक्ष होंगे। परिषद अध्यक्ष जगदीश स्वामी व मंत्री ललितकुमार बाहेती ने बताया कि दानदाता ट्रस्ट को प्रेरित करने का कार्य श्रीगोपाल राठी ने किया है। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ से अनेक मौजिज लोग समारोह में भाग लेंगे।
ब्लॉक स्तरीय पौधारोपण आयोजन रविवार को श्मशान भूमि में होगा।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। मिशन हरियालो राजस्थान के तहत उपखंड स्तरीय कार्यक्रम रविवार, 27 जुलाई को आयोजित होगा। आड़सर बास स्थित श्मशान भूमि में सुबह 9 बजे विशाल आयोजन की तैयारी को लेकर उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को बैठक संपन्न हुई। आयोजन में जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। शर्मा ने समारोह की पूर्व तैयारियों की जिम्मेदारी देते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यालयों में पौधे लगाने के निर्देश दिए है। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
कृषि विभाग लगाएगा गांव गांव 4 हजार पौधे।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत रविवार को कृषि-उद्यानिकी विभाग द्वारा बीकानेर जिले में 30 हजार पौधे लगाए जाएंगे। विभाग ने उपनिदेशक उद्यान द्वारा दस हजार, सहायक निदेशक कृषि बीकानेर द्वारा छह हजार, सहायक निदेशक कृषि श्रीडूंगरगढ़, नोखा और छत्तरगढ़ द्वारा चार-चार हजार तथा जिला विस्तार अधिकारी बज्जू द्वारा दो हजार पौधों का सघन पौधारोपण करने का लक्ष्य दिया गया है। सहायक निदेशक रघुवरदयाल सुथार ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ अंचल के गांवो में कृषि पर्यवेक्षकों की देखरेख में 4 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।