श्रीडूंगरगढ़, 11 अगस्त, 2025: श्रीडूंगरगढ़ शहर में कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। जहाँ एक ओर भगवान कृष्ण के जन्म की खुशियाँ मनाई जाएंगी, वहीं विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) अपना 61वां स्थापना दिवस भी नंदोत्सव के रूप में मनाएगा।
यह विशेष आयोजन महेश्वरी सेवा सदन, आडसर बास में शुक्रवार की शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। विहिप, बजरंग दल, मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस उत्सव की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम में बाल कृष्ण-राधा प्रतियोगिता (5 से 8 वर्ष आयु वर्ग) आकर्षण का केंद्र रहेगी, जिसमें बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में सजकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त, भजनों पर नृत्य प्रतियोगिता और मटकी फोड़ जैसे मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जो दर्शकों को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर देंगे।
आयोजकों ने यह भी जानकारी दी कि सभी कार्यक्रमों के समापन के बाद श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर नगरवासियों को पूरे परिवार के साथ आने का आग्रह किया गया है, ताकि सभी मिलकर इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन का आनंद ले सकें।
कार्यक्रम से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए 9001040396, 9982943302, 9314113088 पर संपर्क किया जा सकता है।