श्रीडूंगरगढ़ ONE 15 जनवरी 2026। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस का शिकंजा नशे के सौदागरों पर कसता जा रहा है। गुरूवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने 7 किलो से अधिक डोडा पोस्त के साथ अधेड़ को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि ठुकरियासर निवासी लालचंद पुत्र लिछमन गोदारा, व 55 वर्षीय मुन्नराम ब्राह्मण को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सर्विस रोड पर कार्रवाई करते हुए 7.348 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस दल सक्रिय रहा व पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।