WhatsApp Menu
स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराया,  देशभक्ति के गगनभेदी नारों से गुंजा श्रीडूंगरगढ़  |  जन-जन के मन में छाया उल्लास, मनाया स्वतंत्रता दिवस, देखें अंचल से विभिन्न फोटो  |  पूनरासर मेले में इस बार मिलेगी धूप से राहत, परिक्रमा मार्ग पर लगेगा शामियाना, ठंडे पानी का इंतजाम  |  श्रीडूंगरगढ़ में देशभक्ति का ज्वार, स्वतंत्रता का उत्सव- पार्ट 5  |  उत्साह के साथ हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले और विजेता हुए सम्मानित, शामिल हुए अतिथि  | 

श्रीडूंगरगढ़ के युवा डॉ अजयपाल पीबीएम में करेंगे प्लास्टिक सर्जरी, पढें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ ONE 8 जुलाई 2025। मंगलवार को डॉ अजयपाल कूकणा ने एसपी मेडिकल कॉलेज में पहले प्लास्टिक सर्जन के रूप में पदभार ग्रहण किया है। राज्य सरकार ने डॉ. अजयपाल कूकणा को प्लास्टिक सर्जन (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) के रूप में नियुक्त किया है। इस नियुक्ति से पीबीएम चिकित्सालय पहली बार प्लास्टिक सर्जरी सेवाओं का कार्य मरीजों के लिए प्रारंभ हो सकेगा। बता देवें डॉ. कूकणा श्रीडूंगरगढ़ के गांव बीरमसर निवासी है और प्लास्टिक सर्जन हैं। उनके आने से कॉलेज में बर्न रिकंस्ट्रक्शन, जटिल घाव उपचार, जन्मजात विकृति सुधार और सौंदर्य सर्जरी जैसी सेवाओं को और विस्तार मिलेगा। एसपीएमसी के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी ने डॉ का स्वागत करते हुए कार्यभार ग्रहण करवाया। डॉ सोनी ने कहा कि 1959 में स्थापित सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से संबद्ध है और पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख चिकित्सा शिक्षण संस्थानों में गिना जाता है। डॉ. कूकणा जैसे विशेषज्ञों की नियुक्ति कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। रोगी अब पी बी एम चिकित्सालय के प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी और ऑपरेशन सेवाओं का लाभ इस महीने से ले सकते हैं। डा कूकणा के बीकानेर पदस्थापित होने पर क्षेत्र के सामाजिक सक्रिय युवा एवं फाईनेंस विशेषज्ञ मघाराम सुथार बिग्गा ने उनका अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़