श्रीडूंगरगढ़ ONE 8 जुलाई 2025। सीएम भजनलाल शर्मा आज दोपहर 3 बजे गांव गुसाईंसर बड़ा आएंगे। भाजपा पार्टी व प्रशासन रविवार से शिविर व सभा के आयोजन की तैयारियों में जुटें है। सोमवार को पुलिस प्रशासन एसपी कांवेद्रसिंह की अगुवाई में विभिन्न तैयारियों में जुटा रहा। वही दूसरी और मंगलवार सुबह 4 बजे पुलिस की गाड़ियां विरोध की आशंका के चलते क्षेत्र के गांवों में पहुंची और संभावित विरोध करने वाले युवकों की धर पकड़ शुरू कर दी। प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस द्वारा लिखमादेसर से एसएफआई के मुकेश सिद्ध, श्रीडूंगरगढ़ से दो व गांव मोमासर से दो युवकों को अपने साथ थाने लाए जाने की जानकारी मिल रही है। वहीं ट्रॉमा संघर्ष समिति से जुड़े अन्य कई लोगों के घर के बाहर भी पुलिस पहरे की बात कही जा रही है। विदित रहे कि श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर निर्माण में हो रही देरी के विरोध में इन युवाओं द्वारा आज सीएम से मुलाकात करने की घोषणा की गई थी। पुलिस की इस कार्यवाही पर पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने अपना विरोध जताया है। महिया ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध जताना भी सीएम और उनके नेताओं को गवारा नहीं है। महिया ने कहा कि हम सभी केवल सीएम को ट्रोमा की मांग को लेकर ज्ञापन देना चाहते थे। उन्होंने कहा कार्रवाई अन्यायपूर्ण है और हम इस कार्रवाई का विरोध करेंगे।
माचरा नही आये हाथ।
श्रीडूंगरगढ़ श्रीडूंगरगढ़ ONE। सोमवार को एसएफआई के कार्यकर्ताओं और आरएलपी नेताओ द्वारा अलग अलग घोषणाएं कर ट्रॉमा के लिए सीएम से मिलने की घोषणा को गई थी। इनमे से एसएफआई से जुड़े युवाओं को तो पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है वहीं आरएलपी नेता विवेक माचरा अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।