WhatsApp Menu
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सेना जवान की मौत, पसरा मातम, क्षेत्रवासियों ने मांगा सैन्य सम्मान और शहीद का दर्जा  |  बच्चों ने धरा रूप, शाम को होगी प्रतियोगिता, जन्माष्टमी पर कल दो बड़े आयोजन, पढ़े कृष्ण-मय श्रीडूंगरगढ़ से खबर।  |  रक्तदान कर निभाएं देश के प्रति अपना फर्ज, शिविर सुबह 10 बजे से  |  बस से भिड़ी मोटरसाइकिल, एक युवक की मौत, एक महिला घायल  |  राष्ट्रभक्ति जागरण के लिए उत्साह के साथ निकल रही तिरंगा रैलियां  | 

रक्तदान कर निभाएं देश के प्रति अपना फर्ज, शिविर सुबह 10 बजे से

श्रीडूंगरगढ़, 14 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, हर दिल में देशप्रेम की भावना हिलोरें मार रही है। इसी भावना को साकार रूप देने के लिए श्रीडूंगरगढ़ में एक अनूठा आयोजन होने जा रहा है। नागरिक विकास परिषद, जो क्षेत्र की एक प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था है, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है।

यह परिषद युवाओं को देशहित में अपना योगदान देने का अवसर प्रदान करती रही है। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करना परिषद की एक नियमित पहल है। इस बार, 15 अगस्त 2025 को, परिषद दिवंगत मोतीलाल तापड़िया की स्मृति में तापड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है।

संस्था के वरिष्ठ सदस्य राधेश्याम तापड़िया ने बताया कि शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रक्तदान का कार्यक्रम शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।

इस शिविर में एकत्रित रक्त बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय की टीम द्वारा संग्रहित किया जाएगा। यह रक्त पीबीएम अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे उन अनजान रोगियों के लिए संजीवनी का काम करेगा, जिन्हें इसकी सख्त आवश्यकता है।

यह रक्तदान शिविर न केवल एक सामाजिक कार्य है, बल्कि यह देशभक्ति की भावना को जीवंत रखने का एक सशक्त माध्यम भी है। यह उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो अपने देश के प्रति अपने प्रेम और समर्पण को व्यक्त करना चाहते हैं। रक्तदान करके, वे न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाएंगे, बल्कि स्वतंत्रता दिवस को भी एक नई परिभाषा देंगे। यह एक ऐसा दिन होगा जब देशभक्ति की भावना कर्म में बदल जाएगी, और श्रीडूंगरगढ़ के लोग मिलकर मानवता की सेवा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़