डूंगरगढ़ one 15 जनवरी, 2026 श्रीडूंगरगढ़। मोमासर गांव स्थित इचरज देवी पटावरी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर के पहले दिन जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शिविर में छात्राओं सहित ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
शिविर में करीब 800 लोगों ने दांतों की जांच और परामर्श कराया। शिविर में बेल्जियम से आए अनुभवी दंत चिकित्सक डॉ. मर्लिन, डॉ. अनायास और डॉ. लीसा ने अपनी सेवाएं दीं। चिकित्सकों ने दांतों की सुरक्षा, सही ब्रश करने की तकनीक, खान-पान में बरती जाने वाली सावधानियों और मौखिक स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जागरूकता के साथ उपचार
शिविर के दौरान बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से दांतों की देखभाल के तरीके सिखाए गए। जांच में सामने आई दंत समस्याओं के अनुसार मरीजों को आवश्यक दवाइयां और उपचार संबंधी परामर्श भी दिया गया।
इनका रहा सहयोग
इस सेवा कार्य में डॉ. अरविंद, मोहम्मद जफर, सांवर मल शर्मा और नितेश प्रजापत का विशेष सहयोग रहा। वहीं नर्सिंग स्टाफ संतोष, सरोज रानी और लक्ष्मी बावरी ने मरीजों की देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ग्रामीण क्षेत्रों तक विशेषज्ञ सेवाएं पहुंचाने का लक्ष्य
सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी किशन लाल पटावरी के प्रतिनिधि राजेश रोहिल्ला और विपिन जोशी ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं आमजन तक पहुंचाना है।
दो दिन और चलेगा शिविर
कार्यक्रम संयोजक बाबूलाल गर्ग ने बताया कि दंत चिकित्सा शिविर आगामी दो दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें मोमासर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक से अधिक विद्यार्थियों और ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीणों ने इस पहल को क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताते हुए ट्रस्ट की सराहना की।