WhatsApp Menu
3 अगस्त के पंचांग के साथ पढें और भी कई खास बातें पंडित विष्णुदत्त शास्त्री के साथ..  |  एसडीएम पहुंचे पीबीएम, मुन्नीराम की सहायता का दिया आश्वासन .  |  निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, बीएलओ का मानदेय हुआ दोगुना, पढें पूरी खबर  |  महिला अधिकारों, महंगाई, माइक्रो फाइनेंस लूट व स्मार्ट मीटर के विरोध में निकाली रैली, श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक रहें शामिल  |  कॉलेज पढ़ाई के साथ करें सेना में जाने की तैयारी, एनसीसी की भर्ती 8 अगस्त को  | 

महिला अधिकारों, महंगाई, माइक्रो फाइनेंस लूट व स्मार्ट मीटर के विरोध में निकाली रैली, श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक रहें शामिल

सम्मेलन स्थल को कॉमरेड श्योपत सिंह मक्कासर नगर, मंच को कॉमरेड पूर्णानंद व्यास द्वार और कॉमरेड पुष्पा खड़कावत मंच का नाम दिया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत AIDWA की राज्य अध्यक्ष कमला मेघवाल द्वारा ध्वजारोहण और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई।

सम्मेलन के पहले दिन बीकानेर रेलवे स्टेशन से कलेक्ट्रेट तक एक रैली निकाली गई, जिसमें महिलाओं ने “महिला अत्याचार बंद करो”, “स्मार्ट मीटर नहीं चाहिए”, “महंगाई पर लगाम लगाओ” और “माइक्रो फाइनेंस की लूट बंद करो” जैसे नारे लगाए।

स्वागत सत्र में स्वागत समिति के अध्यक्ष और पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने प्रतिनिधियों और अतिथियों का स्वागत किया। विभिन्न जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए एकजुटता पर जोर दिया।

AIDWA की राष्ट्रीय महासचिव मरियम धवले ने माइक्रो फाइनेंस की लूट, बढ़ती महंगाई और ऋण के जाल में फंसी महिलाओं को देश के लिए गंभीर चुनौती बताया। मंजूलता ने महिला अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ संघर्ष की आवश्यकता बताई। प्रदेश महासचिव दुर्गा स्वामी ने ग्रामीण महिलाओं की स्थिति और खेतिहर महिला मजदूरों के शोषण का मुद्दा उठाया।

खेत मजदूर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रामरतन बगड़िया ने भूमिहीन महिलाओं को संगठित कर भूमि अधिकारों के लिए संघर्ष करने की बात कही। छगनलाल चौधरी, कॉमरेड हरदेव और किशन मेघवाल ने भी सामाजिक समस्याओं पर अपने विचार रखे।

राज्य अध्यक्ष कमला मेघवाल ने महिला अत्याचारों पर सख्त कार्रवाई और बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण को सरकार की प्राथमिकता बताया। प्रदेश महासचिव डॉ. सीमा जैन ने बिजली की बढ़ती दरों, स्मार्ट मीटर और महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष की योजना प्रस्तुत की।

सम्मेलन के अगले दो दिनों में विभिन्न सत्रों में महिला प्रतिनिधि समाज में महिलाओं की स्थिति, जनविरोधी नीतियों, निजीकरण, बेरोजगारी और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगी। संगठन की आगामी रणनीति और जन संघर्षों की कार्ययोजना भी तय की जाएगी। श्रीडूंगरगढ़ से पूर्व विधायक अपनी टीम के साथ सम्मेलन की व्यवस्थाओं में सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़