श्रीडूंगरगढ़, 13 अगस्त, 2025। श्रीडूंगरगढ़ में बुधवार का दिन कृष्ण भक्ति के रंगों में डूबा रहा। हरेकृष्ण महिला मंडल ने बाहेती भवन में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया, जिसमें शहर के कृष्ण प्रेमियों ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम का वातावरण इस्कॉन बीकानेर के भक्तों द्वारा प्रस्तुत आनंदमय कीर्तन और श्रीकृष्ण कथा से भक्तिमय हो गया। भक्तों ने मधुर भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिस पर श्रद्धालु भावविभोर होकर नृत्य करने लगे।
इस अवसर पर बच्चों और महिलाओं के लिए कई मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिससे उत्सव में उत्साह और उमंग का संचार हुआ। लड्डू गोपाल श्रृंगार प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, और विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। डांस प्रतियोगिता में सुमन सोनी ने प्रथम, गरिमा भंसाली ने द्वितीय और देवयानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल राधा-कृष्ण प्रतियोगिता में प्रिशा जैन ने पहला स्थान पाकर सबका मन मोह लिया।
महोत्सव का एक विशेष आकर्षण श्री राधा-कृष्ण विग्रह की झूलन यात्रा रही, जिसमें भक्तों ने भगवान को झूला झुलाकर अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
इस भक्तिमय आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, और देर रात तक कृष्ण भक्ति का माहौल बना रहा।