WhatsApp Menu
स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराया,  देशभक्ति के गगनभेदी नारों से गुंजा श्रीडूंगरगढ़  |  जन-जन के मन में छाया उल्लास, मनाया स्वतंत्रता दिवस, देखें अंचल से विभिन्न फोटो  |  पूनरासर मेले में इस बार मिलेगी धूप से राहत, परिक्रमा मार्ग पर लगेगा शामियाना, ठंडे पानी का इंतजाम  |  श्रीडूंगरगढ़ में देशभक्ति का ज्वार, स्वतंत्रता का उत्सव- पार्ट 5  |  उत्साह के साथ हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले और विजेता हुए सम्मानित, शामिल हुए अतिथि  | 

पढ़ें तेरापंथ धर्मसंघ से जुड़ी दो खबरें

श्रीडूंगरगढ़ ONE 9 जुलाई 2025। तेरापंथ धर्मसंघ में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का श्रावक समाज श्रृद्धानिष्ठ समाज है एवं मंगलवार को क्षेत्र में तेरापंथ धर्मसंघ से जुड़े दो आयोजन हुए। पढ़ें दोनो आयोजनों की एक खबर, एक नजर में।
श्रीडूंगरगढ़ गूंजा ऊं भिक्षु के जाप से।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ शहर ऊं भिक्षु जय भिक्षु के जप से गूंज उठा एवं मौका था तेरापंथ युवक परिषद एवं किशोर मंडल द्वारा आचार्यश्री भिक्षु के 300वें जन्मदिवस एवं 268वें बोधिदिवस के मौके पर आयोजित जप अनुष्ठान के आयोजन का। तेरापंथ सेवाकेन्द्र में साध्वी संगीतश्री एवं डॉ परमप्रभा के सानिध्य में आयोजित इस कर्म निर्जरा के आध्यात्मिक अनुष्ठान में 85 श्रावक-श्राविकाओं ने 3475 माला (375300) जप, 62 सामायिक के माध्यम से अपनी भागीदारी निभाई। तेयुप अध्यक्ष विक्रम मालू ने बताया कि सर्वाधिक निर्मला डागा ने 155 माला, कांता जैन ने 151 माला एवं अलका डागा ने 125 माला फेरी। तेयुर मंत्री पीयूष बोथरा ने बताया इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में 125000 जप का लक्ष्य 1 घंटे में पूरा कर लिया गया एवं 3 घंटे में लगभग 375300 जप किया गया। कार्यक्रम के दौरान तेयुप कार्यकर्ताओं के साथ साथ, जैन सभा, महिला मंडल, कन्या मंडल, अणुव्रत समिति के कार्यकर्ता भी सक्रिय रहे एवं कार्यकम सहयोगी रौनक कलेक्शन, आरके कंफर्ट स्टोर का आभार जताया।
मोमासर में हुए अणुव्रत समिति के चुनाव।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। मंगलवार को क्षेत्र के सबसे बड़े गांव मोमासर में अणुव्रत समिति का वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आयोजित किए गए। जिसमें सर्वसम्मति से निर्वतमान अध्यक्ष सुमन बाफना को ही कार्यकाल 2025-2027 के लिए अध्यक्ष चुना गया। वार्षिक बैठक में समिति सदस्य विपिन कुमार जोशी, पन्नाराम, मदन सेन, रामेश्वर सुथार ने बाफना के नाम का प्रस्ताव रखा एवं दीपक जोशी, राकेश, धनराज पटावरी, नाथूराम मेघवाल ने अनुमोदन किया। अध्यक्ष पद के साथ ही मंत्री पद की जिम्मेदारी राकेश कुमार संचेती को दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़