श्रीडूंगरगढ़ ONE 15 जनवरी 2026। आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति और विश्व हिंदू परिषद द्वारा डपिंग यार्ड में मृत गौवंश का पोस्टमार्टम करवाने की मांग को न्यायालय ने सुना और बुधवार शाम को थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ़ को पोस्टमार्टम करवाने का आदेश जारी कर दिया गया है। वरिष्ठ एडवोकेट मोहनलाल सोनी, एडवोकेट दीपिका करनाणी, स्नेहा सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीडूंगरगढ़ सेशन कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश हर्ष कुमार ने शूरवीर मोदी व रामप्रताप सारस्वत की परिवाद पर निर्णय देते हुए मृत गौवंश का पीएम करवाने का आदेश दिया है। ये जानकारी विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई। एडवोकेट सोनी ने बताया कि परिवाद में दोषी पालिका प्रशासन, कार्मिक व स्वास्थ्य विभाग के मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को बनाया गया है। सोनी ने बताया कि शहर में फैली गंदगी व कचरे के लिए भी जनहित याचिका लगाई जाएगी जिससे पालिका को शहर की सफाई व्यवस्था दुरस्त रखे जाने के लिए भी पाबंद करवाया जाएगा। एडवोकेट प्रवीण पालीवाल ने शुरू से लेकर अब तक की कार्रवाई व कानूनी प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी।
बीकानेर कुच का निर्णय स्थगित।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। प्रेस वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के भंवरलाल दुगड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि न्यायालय के आदेश की पालना होती है तो बीकानेर पैदल कुच का निर्णय स्थगित कर दिया जाएगा। वहीं समिति अध्यक्ष जतनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि विहिप सदस्यों, समिति सदस्यों व आमजन का समर्थन के लिए आभार जताया। राजपुरोहित ने कहा कि डंपिंग यार्ड की चारदीवारी, कार्मिक की नियुक्ति और मृत गौवंश का पोस्टमार्टम करवाए जाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि लूणकरणसर रोड से सभी गौवंश को हटाकर गौशाला में पहुंचा दिया गया है। इस दौरान विहिप व समिति के अनेक सदस्य मौजूद रहें।
हरिद्वार जाएगा एक दल, मृत गौंवश के लिए करेंगे प्रार्थना।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। समिति अध्यक्ष जनतसिंह राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि जनलोकपाल व हाईकोर्ट में भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समिति सदस्यों का एक दल आगामी दिनों में हरिद्वार जाएगा और मृत गौंवश की आत्माओं की शांति के लिए अनुष्ठान करवाया जाएगा। वहीं राजपुरोहित ने स्पष्ट किया कि प्रशासन में बैठे लोगों की मरी हुई आत्माओं के लिए भी प्रार्थना की जाएगी। उन्होंने पूरे मामले में शासन व सरकार की जिम्मेदारी बताते हुए न्याय के लिए कार्रवाई करने की बात कही। राजपुरोहित ने जानकारी दी बीकानेर जाने का निर्णय स्थगित कर दिया गया है क्योंकि डंपिंग यार्ड में तारपट्टी का कार्य जारी है और कार्मिक की नियुक्ति भी कर दी गई है। वहीं पोस्टमार्टम का उद्देश्य न्यायपालिका के रास्ते से हो रहा है।