WhatsApp Menu
श्रीडूंगरगढ़ मंडी से देखें सभी जिंसो के आज के भाव  |  हिंदू क्रांति सेना की जिला कार्यकारिणी घोषित, नवगठित पदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत  |  श्रीडूंगरगढ़ पुलिस का शिकंजा, 7 किलो से अधिक डोडा पोस्त के साथ अधेड़ को पकड़ा  |  श्रीडूंगरगढ़ से संगठनों में नियुक्तियों संबंधी दो खबरें पढें एकसाथ  |  ध्वज स्थापना के साथ प्रारंभ हुआ नव कुंडात्मक रूद्र महायज्ञ, 19 को होगी भागवत प्रारंभ, 25 को होगी पूर्णाहुति  | 

नियमित क्लासेज की मांग को लेकर कॉलेज विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन, लगाया कॉलेज गेट पर ताला, पढें पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ ONE 15 जनवरी 2026। सेमेस्टर वाइज कॉलेज में क्लासेज लगाने, नियमित स्टाफ व नियमित क्लास लिए जाने, खेल मैदान व सफाई कार्मिक नियुक्ति की मांग को लेकर क्षेत्र के गांव मोमासर में राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राएं प्रदर्शन कर रहें है। गुरूवार को कॉलेज आने के साथ ही विद्यार्थी धरने पर बैठ गए व प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया और रोष जताते हुए मांगे पूरी करने की मांग की। नोडल प्रभारी राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ के प्राचार्य महावीर नाथ ने बताया कि विद्यार्थियों से ज्ञापन ले लिया गया है और उन्हें कॉलेज आयुक्तालय को भेजने की बात समझाई गई है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में नियमित स्टाफ नहीं होने व नियमित क्लासेज की मांग के लिए उच्चाधिकारियों को लिख दिया है। वहीं खेल मैदान व फर्नीचर जैसी सुविधाओं के लिए पूर्व में ही लिख दिया गया था। मोमासर कॉलेज के नोडल अधिकारी अमित तंवर मौके पर पहुंचे और करीब 2 घंटे प्रदर्शन के बाद तंवर की समझाईश पर विद्यार्थियों ने कॉलेज का ताला खोल दिया है। एसएफआई छात्र नेता बीरबल पूनियां ने कॉलेज प्रशासन से छात्रहित में मांगे पूरी करने की मांग की। प्रदर्शन् के दौरान कॉलेज की एबीवीपी की छात्र नेता कृष्णा प्रजापत, धन्नाराम गोदारा, विजयपाल भामूं, बाबूलाल पूनिया, गोपी गोदारा, गोपाल गोदारा, बाबूलाल भामूं, भागू घिंटाला, हजारी गोदारा, रणवीर सिंह, दानाराम मेघवाल, समीर मुगल, मांगीलाल पांडर, मनोज संचेती, हरी भामूं, रामकन्या कुल्हरी, गीता, निरमा, गोविंदी प्रजापत, गोपाल, बाबूलाल, मोनिका, सावित्री, रंजिता, पूजा सहित मोमासर कॉलेज के अनेक विद्यार्थी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers मोबाइल नंबर mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़