श्रीडूंगरगढ़ ONE 15 जनवरी 2026। सेमेस्टर वाइज कॉलेज में क्लासेज लगाने, नियमित स्टाफ व नियमित क्लास लिए जाने, खेल मैदान व सफाई कार्मिक नियुक्ति की मांग को लेकर क्षेत्र के गांव मोमासर में राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राएं प्रदर्शन कर रहें है। गुरूवार को कॉलेज आने के साथ ही विद्यार्थी धरने पर बैठ गए व प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया और रोष जताते हुए मांगे पूरी करने की मांग की। नोडल प्रभारी राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ के प्राचार्य महावीर नाथ ने बताया कि विद्यार्थियों से ज्ञापन ले लिया गया है और उन्हें कॉलेज आयुक्तालय को भेजने की बात समझाई गई है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में नियमित स्टाफ नहीं होने व नियमित क्लासेज की मांग के लिए उच्चाधिकारियों को लिख दिया है। वहीं खेल मैदान व फर्नीचर जैसी सुविधाओं के लिए पूर्व में ही लिख दिया गया था। मोमासर कॉलेज के नोडल अधिकारी अमित तंवर मौके पर पहुंचे और करीब 2 घंटे प्रदर्शन के बाद तंवर की समझाईश पर विद्यार्थियों ने कॉलेज का ताला खोल दिया है। एसएफआई छात्र नेता बीरबल पूनियां ने कॉलेज प्रशासन से छात्रहित में मांगे पूरी करने की मांग की। प्रदर्शन् के दौरान कॉलेज की एबीवीपी की छात्र नेता कृष्णा प्रजापत, धन्नाराम गोदारा, विजयपाल भामूं, बाबूलाल पूनिया, गोपी गोदारा, गोपाल गोदारा, बाबूलाल भामूं, भागू घिंटाला, हजारी गोदारा, रणवीर सिंह, दानाराम मेघवाल, समीर मुगल, मांगीलाल पांडर, मनोज संचेती, हरी भामूं, रामकन्या कुल्हरी, गीता, निरमा, गोविंदी प्रजापत, गोपाल, बाबूलाल, मोनिका, सावित्री, रंजिता, पूजा सहित मोमासर कॉलेज के अनेक विद्यार्थी मौजूद रहें।