श्रीडूंगरगढ़ श्रीडूंगरगढ़ ONE 25 जुलाई 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बादनू के एक युवक को दोस्ती निभाने के चक्कर में नाबालिग को भगाने में सहयोगी बनना भारी पड़ गया। नाबालिग के बयानों के बाद युवक सुभाष पुत्र हड़मानाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। सीओ श्रीडूंगरगढ़ निकेत कुमार ने बताया कि लिखमादेसर निवासी नाबालिग युवती को भगा ले जाने में सुभाष की मोटरसाइकिल प्रयोग में ली गई एवं सुभाष भी इस दौरान मुख्य आरोपी के साथ रहा। मामले में आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया एवं आज शुक्रवार एससी एसटी कोर्ट बीकानेर में पेश किया गया है। मामले में मुख्य आरोपी बादनू निवासी राजूराम नायक को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था।