WhatsApp Menu
श्रीडूंगरगढ़ मंडी से देखें सभी जिंसो के आज के भाव  |  हिंदू क्रांति सेना की जिला कार्यकारिणी घोषित, नवगठित पदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत  |  श्रीडूंगरगढ़ पुलिस का शिकंजा, 7 किलो से अधिक डोडा पोस्त के साथ अधेड़ को पकड़ा  |  श्रीडूंगरगढ़ से संगठनों में नियुक्तियों संबंधी दो खबरें पढें एकसाथ  |  ध्वज स्थापना के साथ प्रारंभ हुआ नव कुंडात्मक रूद्र महायज्ञ, 19 को होगी भागवत प्रारंभ, 25 को होगी पूर्णाहुति  | 

ध्वज स्थापना के साथ प्रारंभ हुआ नव कुंडात्मक रूद्र महायज्ञ, 19 को होगी भागवत प्रारंभ, 25 को होगी पूर्णाहुति

श्रीडूंगरगढ़ ONE 15 जनवरी 2026। मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से मंदिर ध्वज का पूजन और जसनाथ जी महाराज के गूंजते जयकारों के बीच ध्वज स्थापना, ये श्रद्धा व भक्ति को साकार करने वाला दृश्य गांव लिखमादेसर के प्रसिद्ध हंसोजी धाम में गुरूवार सुबह नजर आया। उत्साह के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन में शामिल हुए।
विदित रहें क्षेत्र के प्रसिद्ध हंसोजी धाम लिखमादेसर में गुरू हंसोजी महाराज की मूर्ति प्रतिष्ठा का द्वितीय वार्षिक महोत्सव गुरूवार से प्रारंभ हुआ है। गुरूवार सुबह ध्वज स्थापना व पूजन के साथ समारोह प्रारंभ हुआ। इसी के साथ नव कुंडात्मक रूद्र महायज्ञ प्रारंभ हुआ है, जो यज्ञाचार्य बृजमोहनजी के निर्देशन में संपन्न होगा। धाम के परिसर में ही 19 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक भागवत कथा का आयोजन होगा। कथा का वाचन दंडी स्वामी शिवेंद्र जी महाराज करेंगे। 25 जनवरी को पूर्णाहुति हवन के साथ महाप्रसादी व जसनाथ जी का रात्रि जम्मा आयोजित होगा। 25 जनवरी को ही सुबह 10.15 बजे यहां नवनिर्मित कथा/जागरण मंच व प्रवेश द्वार का उद्घाटन भामाशाह मोहनलाल सिंघी, पक्षीघर के भामाशाह मालाराम ज्याणी, व नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन में अनेक अतिथि शामिल होंगे। दस दिवसीय समारोह परमहंस संत सोमनाथजी महाराज के सान्निध्य में महंत भंवरनाथ ज्याणी द्वारा आयोजित होगा। ग्रामीण उत्साह के साथ धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियों में जुटे है। वहीं कथा का प्रचार भी प्रारंभ कर दिया गया है। कथा में श्रीडूंगरगढ़ से भी महाराज शिवेंद्र के शिष्य परिवारों सहित अनेक श्रद्धालु शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers मोबाइल नंबर mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़