श्रीडूंगरगढ़ ONE 25 जुलाई 2025। क्षेत्र के तीन गांवो में दहशत फैलाने के प्रयास में सेरूणा पुलिस ने गुरूवार को सात युवकों को गिरफ्तार किया। गांव लिखमीसर उत्तरादा, दिखणादा व राजेडू में गुरूवार को दनदताते हुए गाड़ियां घुमाते हुए दो गुटों के युवकों ने आम नागरिकों में दहशत फैलाने का प्रयास किया। बदमाश युवकों की करतूत की शिकायत सेरूणा एसएचओ पवन शर्मा को मिली। शर्मा ने एएसआई पूर्णमल व हैड कांस्टेबल आवड़दान की अगुवाई में दो टीमों को दौड़ाया। पुलिस जवानों ने गांव में पहुंच कर युवकों की तलाश में कई जगहों दबिश दी, और सात जनों को गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया। एएसआई पूर्णमल ने लिखमीसर उत्तरादा निवासी 26 वर्षीय शिवकरण पुत्र ईश्वरराम जाट, 32 वर्षीय रामनिवास पुत्र नानूराम जाट, 28 वर्षीय शंकरलाल पुत्र मोहनलाल जाट व कल्याणसर पुराना निवासी 23 वर्षीय रामनिवास पुत्र बीरबलराम जाट को गिरफ्तार कर एक कैंपर जब्त की। वहीं हैड कांस्टेबल आवड़दान की टीम ने ऊपनी निवासी 26 वर्षीय रामचंद्र पुत्र लालूराम जाट, चाडवास निवासी 30 वर्षीय महावीर पुत्र मोहनलाल जाट, लिखमीसर उत्तरादा निवासी 30 वर्षीय रामप्रताप पुत्र मोहनलाल जाट को गिरफ्तार किया। सातों युवकों को थाने पहुंचा कर सख्त लहजे में पुलिस ने समझाईश करते हुए शांतिभंग में पाबंद करवाया।
आईजी शर्मा पहुंचे थाने, जवानों की सराहना की।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। गुरूवार शाम को बीकानेर में नव पदस्थापित आईजी हेमंत शर्मा अचानक सेरूणा थाने पहुंचे। इस दौरान जवानों ने सातों गिरफ्तार युवकों को थाने पहुंचाया। शर्मा ने जवानों की कार्रवाई की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। शर्मा ने कहा कि गांव का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई की है। आगे भी पुलिस तत्परता से आमजन की राहत के लिए मुस्तेदी से कार्य करें और बदमाशों में डर व भय के लिए सख्त कार्रवाई करें। इस दौरान आईजी शर्मा का जन्मदिन भी जवानों द्वारा मनाया गया। जवानों ने केक कटवा कर उन्हें शुभकामनाएं दी।