श्रीडूंगरगढ़ ONE 21 जुलाई 2025। क्षेत्र में डिग्गी में डूबने से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। गत चार दिनों में डिग्गी में डूबने से सोमवार को तीसरी जिदंगी काल का शिकार हुई है। धोलिया निवासी किसान ने दुलचासर की रोही में खेत काश्त ले रखा था। इसी काश्तशुदा खेत की डिग्गी में आज सुबह करीब 9 बजे बूस्टर चलाने गई किसान पुत्री 19 वर्षीय विवाहिता पुत्री रेखा पैर फिसलने से गिर गई। डिग्गी में डूबने से रेखा की मौत हो गई। मृतका का ससुराल अभयसिंहपुरा है, व परिजनों को सूचना दे दी गई है। सेरूणा पुलिस के एएसआई पूर्णमल टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को डिग्गी से बाहर निकलवा कर उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतका के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी है वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।