अच्छी बरसात के लिए किया वैदिक हवन।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। मानसून की ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर में है और फिर श्रीडूंगरगढ़ अचंल अच्छी बरसात के लिए तरस रहा है। बुधवार को जीव दया गौशाला में जीव मात्र के कल्याण की भावना के साथ वैदिक विधि विधान से अच्छी बरसात के लिए हवन संपन्न किया गया। हवन में भगवान श्रीडूंगरगढ़ व इंद्र देवता को प्रसन्नत करने के लिए हवन सामग्री व घी खोपरे की आहुतियां दी गई। पंडित देवकिशन छंगाणी के सान्निध्य में हवन पूजन पूर्ण किया गया। गौशाला अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी, मंत्री शिवरतन सोमाणी सपत्नी मुख्य यजमान रहें। कोषाध्यक्ष नथमल सोनी, सदस्य शिवभगवान मालपानी, रामावतार मूंधड़ा, तुलसीराम चौरडि़या, भंवरलाल दुगड़, ओमप्रकाश छंगाणी, संतोष कुमार सोनी, विनोद राठी, शिवरतन बिहाणी, आसकरण बाहेती, नौरंगलाल प्रजापत, संतकुमार मोहता, श्रीगोपाल गौशाला के मंत्री जगदीश स्वामी, कालू बास माहेश्वरी भवन के मंत्री सुरेश सोमाणी, पार्षद रजत आसोपा सहित अनेक गौसेवी युवा व मातृशक्ति की उपस्थिति रही। सभी ने सामूहिक प्रार्थना कर अच्छी बरसात के लिए प्रार्थनाएं की।
रीड़ी के सरकारी स्कूल परिसर में 300 पौधे लगाए।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। गांव रीड़ी के राजकीय उच्च माध्यकित विद्यालय के परिसर में 300 पौधे लगाए गए है। प्रधानाचार्य कुशलाराम ने बताया कि स्कूल के स्टाफ व विद्यार्थियों ने मिलकर विभिन्न फलदार व फुलदार पौधे लगाए है। प्रधानाचार्य ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पौधे उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देने व इसके लिए प्रयास करते हुए अपने घरों में तथा आस पास भी पौधे लगाकर उनका पालन करने की बात कही। प्रधानाचार्य ने सभी का आभार जताया।