श्रीडूंगरगढ़ श्रीडूंगरगढ़ ONE 24 जुलाई 2025 श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की प्रतिभाओं को आर्थिक अभाव में स्वयं को साबित करने का मौका नहीं मिले तो यह पूरे क्षेत्र के प्रत्येक समर्थ व्यक्ति की असफलता में गिना जाएगा। ऐसे में क्षेत्रवासियों द्वारा गठित श्रीडूंगरगढ़ प्रतिभा विद्या कोष समिति द्वारा जरूरतमंद प्रतिभाशाली युवाओं को अवसर देने का बीड़ा उठाया गया है। समिति के अध्यक्ष श्रीराम भादू के नेतृत्व में चयन कमेटी ने 4 अलग अलग क्षेत्रो में युवाओं का चयन किया है एवं उन्हें कोचिंग सेंटरों में प्रवेश दिलवाया है। समिति अध्यक्ष श्रीराम भादू ने बताया कि आवेदनों में चयन कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन कर 4 युवाओं का चयन किया गया है। समिति द्वारा श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कालूबास निवासी नवीन पुत्र हेतराम मोट को सीए कोचिंग के लिए विद्या सागर कोचिंग संस्थान जयपुर में, गांव रिड़ी की संजू पुत्री ओमप्रकाश बावरी को नीट परीक्षा के लिए सीएलसी कोचिंग सीकर में, गांव लाखनसर निवासी बलराम पुत्र फूलाराम पूनियां को डिफेंस की तैयारी के लिए बीकानेर डिफेंस एकेडमी में, गांव झंझेउ निवासी ममता कंवर पुत्री रावतसिंह राजपूत को यूपीएससी की तैयारी के लिए दृष्टि कोचिंग जयपुर में दाखिला दिलवाया गया है। इन सभी की फीस में समिति द्वारा प्रदान की जा रही है। विदित रहे कि इस से पूर्व भी 3 युवाओं को प्रतिभा प्रोत्साहन अवसर दिया जा चुका है। अब समिति द्वारा 4 प्रतिभाओं का चयन ओर किया गया है। चयनित प्रतिभाओं ने समिति का आभार जताया व अपनी मंजिल को पाने के लिए अपना पूरा सामर्थ्य लगाने का संकल्प लिया।