WhatsApp Menu
श्रीडूंगरगढ़ में देशभक्ति का ज्वार, स्वतंत्रता का उत्सव- पार्ट 3  |  श्रीडूंगरगढ़ में देशभक्ति का ज्वार, स्वतंत्रता का उत्सव- पार्ट 3  |  नम आंखो से भावभीनी पुष्पाजंलि देने उमड़ा जनसैलाब, गूंजे गगनभेदी नारे  |  सैन्य जवान पहुंचे, सौंपा शव, पहुंचे नेता, पुराने बस स्टैंड पर देंगे राकेश को श्रद्धाजंलि, आप भी देवें जवान को अंतिम विदाई  |  1 घंटे देरी से खुला अस्पताल, मरीज हुए परेशान, जताई नाराजगी।  | 

ग्रामीणों ने दोहराई मतदान की मांग, संघर्ष का संकल्प मजबूत किया।

श्रीडूंगरगढ़ ONE 6 जुलाई 2025। गांव धीरदेसर चोटियान में शराब के ठेका बंद करवाने लिए जारी लगातार धरने के रविवार को 310 दिन पूरे हो गए है। आज धरना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और संघर्ष का संकल्प मजबूती से दोहराया। गांव के बुजुर्गों ने कोर्ट के आदेश के बावजूद प्रशासन द्वारा जन भावना की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने कहा कि वे हरगिज पीछे नहीं हटेंगे और आगामी 10 जुलाई को कोर्ट में पूरजोर ढंग से पैरवी करेगें। ग्रामीणों ने हर हाल में ठेका बंद करवाने की बात कही। धरना स्थल पर एडवोकेट श्यामसुदंर आर्य ने कहा कि पूरा गांव शराब ठेका बंद करवाने पर तुला है परंतु आबकारी विभाग व सरकार द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है। आर्य ने कहा कि गांव की महिलाएं व युवतियां एक स्वर में ठेका बंद करने की आवाज को मजबूत करते हुए पूरी लड़ाई लड़ने की बात कह रही है। आर्य ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रशासन के कानों तक आवाज नहीं पहुंचना लोकतंत्र में दुर्भाग्यपूर्ण है। धरना स्थल पर सरपंच रामचंद्र चोटिया, पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया, नारायण कमलिया, बजरंगलाल चोटिया, तिलोकाराम मेघवाल, मुनीराम चोटिया, गजानंद शर्मा, लक्ष्मणसिंह राजपूत, कुशलाराम मेघवाल, गणेशाराम सुथार, नारायणराम नायक, कालूराम, सोसायटी अध्यक्ष तोलाराम चोटिया, तेजाराम मेघवाल, ताजाराम मेघवाल, बजरंगलाल सुथार, प्रभुराम चोटियां, शेराराम चोटिया सहित अनेक ग्रामीण शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़