दल सावन के अंतिम सोमवार की सुबह 5 बजे कोलायत से रवाना हुआ था। बिना रुके दौड़ते हुए, वे कावड़ में जल लेकर लगभग 12 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। प्रताप बस्ती स्थित शिव मंदिर में दल ने मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया।
मंदिर पहुंचने पर भंवरलाल प्रजापत, लालजी जाखड़, हरिगिरी, मांगीलाल मेघवाल, पेमाराम जाट, भगवानाराम गोदारा, राजू प्रजापत व रामलाल सोनी सहित अनेक मोहल्लेवासियों ने पुष्पवर्षा से दल का स्वागत किया और “हर हर महादेव” के जयकारे लगाए।