WhatsApp Menu
कोलायत में सारस्वत समाज के आधुनिक नए भवन की नींव रखी, भामाशाहों ने एक करोड़ की घोषणाएं की  |  सास-ससुर व पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप, मामला दर्ज  |  उपखंड अधिकारियों के स्वागत व सम्मान का दौर जारी।  |  कल आधे उपखंड क्षेत्र में होगी बिजली कटौती, पढें पूरी खबर।  |  घर की जिम्मेदारियां अधूरी छोड़ गए पांच कुलदीपक  | 

कोलायत में सारस्वत समाज के आधुनिक नए भवन की नींव रखी, भामाशाहों ने एक करोड़ की घोषणाएं की

श्रीडूंगरगढ़ ONE 22 जुलाई 2025। कोलायत में सारस्वत समाज (कुण्डिया) के आधुनिक नए भवन का निर्माण होगा। नए भवन की नींव पूरे विधि विधान से सोमवार को रखवाई गई। सारस्वत समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैयालाल सारस्वा ने 125 साल बने पुराने भवन के विस्तार की जानकारी दी। पूर्व कार्यकारिणी का भवन के सामने की भूमि खरीदने पर आभार जताया। वहीं नई आधुनिक सुविधाओं युक्त भवन निर्माण की जरूरत व महत्ता बताते हुए भूमि पूजन संपन्न करवाया। कार्यक्रम में सारस्वत समाज के बड़ी संख्या में मौजिज लोग प्रदेश भर से शामिल हुए। समाज के दानदाताओं ने 1 करोड़ के निर्माण की स्वीकृतियां दी। रविवार रात सरसजी महाराज का जागरण रखा गया। जागरण में भजन गायक मालचंद बापेऊ एण्ड पार्टी ने अपने भजनों से सुबह तक श्रोताओं को बांधे रखा। सुबह ज्योतिष आचार्य पंडित जयदयाल साखी व ज्वाला प्रसाद द्वारा हवन व शिव अभिषेक करवाया। अनेक लोगों ने हवन पूजन में आहुतियां दी। दोपहर अभिजीत मुहूर्त में पंडित सत्यनारायण ने विधि विधान के साथ नए भवन का शिलान्यास किया। उसके बाद समाज का सम्मेलन हुआ जिसमें आए हुए सैंकड़ों लोगों ने भागीदारी निभाते हुए अपने-अपने विचार रखें। समाज के सचिव तोलाराम ने बताया कि आए हुए भामाशाहों ने नए निर्माण के लिए बढ़चढ़कर योगदान की घोषणाएं करते हुए आगे भी पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। सामाजिक सम्मेलन में भवन निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाहों का प्रशस्ति पत्र, मोमेंट देकर, फुल मालाएं पहनाकर सम्मान किया गया। सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। समारोह में समाज के सत्यनारायण भारद्वाज व मोहनलाल तावनियां रिड़ी, सुशील कुमार तावनियां, गिरधारीराम बामनवाली, भीखाराम, द्वारका प्रसाद, बजरंग लाल सारस्वा, केदारमल, इमिलाल सारस्वा खोडा, नरसीराम सारस्वा नोखा, सोहनलाल, इंद्रचंद ओझा, शंकरलाल सेरूणा, प्रेमओझा नापासर सहित सारस्वत समाज विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पुजारी किशोर कुमार गोड़, तोलाराम सारस्वा कालू, शंकरलाल सारस्वा, राघवेन्द्र सारस्वत हेमासर ने कार्यक्रम व्यवस्था संभाली। मंच संचालन भगवान देव सारस्वत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़