WhatsApp Menu
श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी से देखें सभी जिंसो के “आज के भाव”  |  किसानों ने सुधार की मांग को लेकर दिए ज्ञापन  |  डिग्गी में डूबने से 19 वर्षीय विवाहिता की मौत  |  कुत्ते के चंगुल से बचाया पक्षी को, वन विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप, जीव प्रेमियों ने जताया रोष  |  स्मार्ट मीटर को लेकर फैल रही भ्रांति, श्रीडूंगरगढ़ में एईएन फर्स्ट ऑफिस में लगाया मीटर, आमजन से ट्रायल देखने का किया आह्वान  | 

कुत्ते के चंगुल से बचाया पक्षी को, वन विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप, जीव प्रेमियों ने जताया रोष

श्रीडूंगरगढ़ ONE 21 जुलाई 2025। रेलवे स्टेशन के नजदीक जीव प्रेमियों ने सोमवार को कुरंजा जैसे दिखने वाले एक पक्षी को कुत्ते के चंगुल से बचाया। सक्रिय युवा आनंद जोशी ने वन विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि इसी पक्षी को चार दिन पूर्व उन्होंने कालूबास से रेस्क्यू कर वन विभाग पहुंचाया था। आज फिर उसे कुत्ते के चंगुल से रेलवे स्टेशन निवासी अजय सैनी ने बचाया है। जोशी ने दावा करते हुए बताया कि वे चार दिन पूर्व इसी पक्षी को वन विभाग पहुंचा कर आए थे। आज विभाग के कार्मिकों से उस पक्षी के बारे में जानकारी लेने पर कार्मिकों ने उसके मरने की बात कही। जोशी ने कहा कि कार्मिक वन विभाग में आने की बात पर उलझने लगे। जीव प्रेमियों ने कहा कि विभाग पक्षियों को बचाने के प्रति गंभीर नहीं है। इस मामले में अन्य जीव प्रेमियों ने भी रोष जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़