कातरा से परेशान किसानों ने शासन प्रशासन को दिए ज्ञापन।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में कातरा का प्रकोप खेतों में बढ़ रहा है और इससे फसलों को खासा नुकसान हो रहा है। छात्र नेता मांगीलाल गोदारा की अगुवाई में सोमवार को किसानों ने विधायक सहित उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। गोदारा ने बताया की खेतों में बोई हुई मूंग, मोठ, तिल व ग्वार की फसलों को दिनों-दिन तेजी से कातरा कीट नष्ट कर रहे हैं। क्षेत्र के किसान बुवाई के बोझ से निकले ही नहीं है और अब कातरे के दंश ने उन्हें बेहद निराश कर दिया है। किसानों के दल ने क्षेत्रीय कृषि अधिकारी रघुदयाल से भी मुलाकात की और ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया। दल में पूर्व सरपंच पोमाराम नायक, आईदान सारस्वत, कालूराम तर्ड, श्योपतराम, मनोज, भैराराम आदि शामिल रहें।
सिंगल फेस बिजली के लिए दिया ज्ञापन।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। सोमवार सुबह अभयसिंहपुरा जीएसएस के सामने अनेक किसान एकत्र हुए व सिंगल फेस बिजली देने की मांग की। इस दौरान किसानों ने ठेकाकार्मिक पर दुर्व्यवहार करने के आरोप भी लगाए। किसानों ने जेईएन को ज्ञापन देकर बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग की। इस दौरान ओमप्रकाश महिया, कानाराम, देवीलाल महिया, हेतराम, रामनिवास, बुधराम, शंकरलाल, श्रवणकुमार, गोपाल, मदनलाल, सहित अनेक किसान मौजूद रहें।