WhatsApp Menu
राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा लिखमादेसर, किसानों ने निकाली तिरंगा रैली, गूंजे भारत माता के जयकारे, जताया सहयोगियों का आभार  |  श्रीडूंगरगढ़ मंडी में आवक कमजोर, कल अवकाश, देखें सभी जिंसो के आज के भाव  |  बोलेरो और बाइक आमने-सामने टकराई, दंपती घायल, पति को किया रेफर  |  कीटनाशक के असर से 25 वर्षीय किसान पुत्र ने गवाएं प्राण  |  एयरपोर्ट पहुंचे सीएम, केंद्रीय मंत्री की अगुवाई में श्रीडूंगरगढ़ के ये नेता भी रहे स्वागत में शामिल। खाजूवाला के लिए रवाना  | 

एयरपोर्ट पहुंचे सीएम, केंद्रीय मंत्री की अगुवाई में श्रीडूंगरगढ़ के ये नेता भी रहे स्वागत में शामिल। खाजूवाला के लिए रवाना

आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर के दौरे पर हैं। कुछ समय पूर्व ही उनका विमान नाल एयरपोर्ट पर उतरा।

एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। उनके साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ के विधायक ताराचंद सारस्वत और राजस्थान कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार भी मौजूद थे।

बीकानेर के राजनीतिक परिदृश्य से बीकानेर पूर्व की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास और कोलायत के विधायक अंशुमान सिंह भाटी भी स्वागत करने वालों में शामिल थे। दशरथ सिंह शेखावत, बिजेंद्र पूनिया, श्याम पंचारिया, श्रीमती सुमन छाजेड़, जालम सिंह भाटी, गुमान सिंह राजपुरोहित, किशन चौधरी, जोगेंद्र शर्मा और अविनाश जोशी ने भी मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।

जिला प्रशासन की ओर से जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर भी नाल एयरपोर्ट पर उपस्थित थे।

नाल एयरपोर्ट पर औपचारिक स्वागत के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ खाजूवाला के लिए प्रस्थान कर गए। आगे की यात्रा और कार्यक्रमों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़