श्रीडूंगरगढ़ ONE 9 जुलाई 2025। बच्चों एवं युवाओं में विद्यार्थी काल से ही देशसेवा के प्रति जुनुन एवं जज्बा पैदा करने के लिए नेशनल कैडेट कोर सर्वश्रेष्ठ माध्यम है एवं यह वर्तमान में क्षेत्र में एकमात्र भारती निकेतन शिक्षण संस्थान में ही उपलब्ध है। एनसीसी के एएनओ नितिन सिंह ने बताया कि एनसीसी में नई भर्ती शुरू है एवं इसके लिए भारती निकेतन के खेल मैदान में आगामी 22 जुलाई को भर्ती परीक्षा में भाग ले सकते है। एनसीसी में प्रवेश के लिए भारती निकेतन स्कूल या भारती निकेतन महाविद्यालय का छात्र होना आवश्यक है एवं इसके लिए विद्यार्थियों को भारती निकेतन में प्रवेश लेना जरूरी होगा। नितिन सिंह ने बताया कि एनसीसी के लिए सीटें सीमित है एवं भर्ती में शारीरिक एवं मानसिक दमखम देखने के बाद पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भर्ती ली जाएगी। इस संबध में अधिक जानकारी एनसीसी एएनओ नितिन सिंह से उनके मोबाइल नंबर 7665804479 पर सम्पर्क किया जा सकता है। विदित रहे कि श्रीडूंगरगढ़ में एनसीसी के माध्यम से जुड़े कई युवाओं ने भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना के साथ साथ अर्धसैनिक बलों में नौकरियां भी प्राप्त कर ली है एवं श्रीडूंगरगढ़ एनसीसी को आंतरिक स्तर पर विभिन्न शिविरों में कई अवार्ड, मैडेल भी मिले है।