WhatsApp Menu
बदलते सामाजिक परिवेश में शहीद के माता-पिता भटक रहें सम्मान के लिए, सेना करें नीति में संशोधन, शहीद परिजन मिले कानून मंत्री व राज्य रक्षा मंत्री से, जताया आभार।  |  श्रीडूंगरगढ़ में ज्ञानशाला दिवस मनाया, बच्चों को दी संस्कारों की सीख  |  आमजन के लिए कुछ जरूरी खास खबरें पढ़ें एकसाथ:-  |  ढाणी से भाई के साथ राखी लेने बाजार आई बहन, दुकान के बाहर से हुई लापता, भाई ने पुलिस से ढूंढ लाने की गुहार लगाई।  |  गाय व बछड़ी पहुंचाने जा रहें दो जनों से दो भाइयों सहित कुछ युवकों ने की मारपीट, बनाए वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोप में मामला दर्ज।  | 

आमजन के लिए कुछ जरूरी खास खबरें पढ़ें एकसाथ:-

रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों के लिए एक विशेष ऑफर शुरू किया है। इस योजना के तहत, 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच यात्रा करने और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापसी के लिए टिकट बुक करने पर किराए में 20% तक की छूट मिलेगी। यह छूट 14 अगस्त से बुक किए गए टिकटों पर लागू होगी।

हालांकि, यह योजना राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों पर लागू नहीं होगी। रेलवे के अनुसार, यात्रा की शुरुआत का टिकट 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच और वापसी का टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच बुक किया जाना चाहिए। छूट का लाभ उठाने के लिए यात्रियों के एक ही समूह को जाने और आने दोनों यात्राओं के लिए बुकिंग करानी होगी। वापसी यात्रा के यात्रियों का विवरण आगे की यात्रा के समान होना अनिवार्य है।

बच्चों को डायरिया और कुपोषण से बचाने के लिए शिक्षा विभाग स्कूलों में “स्वस्थ हाथ-स्वस्थ बीकाणा” अभियान चलाएगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

अभियान के तहत, स्कूलों में निबंध, चित्रकला, रंगोली और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बच्चों को हाथों की स्वच्छता के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर खंड स्तरीय चिकित्सा टीम बनाकर स्कूलों में भेजी जाएगी, ताकि बच्चों को छोटी उम्र में अच्छी आदतें सिखाई जा सकें।

सरकारी स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) और विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति (एसडीएमसी) में अभिभावकों की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। भारत सरकार की पहल पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की उपायुक्त नेहा छींपा ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को एसएमसी और एसडीएमसी में विद्यार्थियों के अभिभावकों को शामिल करने के निर्देश दिए हैं। इसका उद्देश्य अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से छात्रों को बेहतर सहायता प्रदान करना और इन संगठनों की क्षमता को बढ़ाना है।

जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कला उत्सव 2025-26 का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर चयनित विद्यार्थी जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। विद्यालय स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम 10 अगस्त से 20 अगस्त 2025 के मध्य आयोजित किए जाएंगे, जबकि जिला स्तरीय कार्यक्रम 25 अगस्त से 10 सितंबर के मध्य आयोजित किए जाएंगे।

कला उत्सव का मुख्य विषय “विकसित भारत वर्ष 2047 के भारत की परिकल्पना” होगा। इसमें गायन, वादन, नृत्य और दृश्य कला में समूह और एकल प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि नाटक और कहानी वाचन में समूह प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। जिला स्तर से विजेता बच्चे राज्य स्तर और राष्ट्रीय कला उत्सव तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। जिला और राज्य स्तर पर विजेताओं को पुरस्कार राशि सीधे उनके खातों में भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़