WhatsApp Menu
हर घर तिरंगा… देशभक्ति से महका कैंपस, राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में तिरंगा रैली, नशा मुक्ति पोस्टर प्रतियोगिता में दिखाई रचनात्मकता  |  स्वतंत्रता दिवस पर 43 हस्तियां होंगी सम्मानित  |  316 ग्राम सोना हड़पने वाला सुनार नहीं निकलेगा जेल से, कोर्ट ने जमानत खारिज की  |  हनुमान धोरा राजकीय स्कूल में जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण का रंग, कार्यक्रम में झूमे बच्चे  |  राजस्थान के स्कूल-कॉलेजों में 15 अगस्त को ली जाएगी मतदाता शपथ, करें मतदाता शपथ पत्र डाउनलोड  | 

हर घर तिरंगा… देशभक्ति से महका कैंपस, राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में तिरंगा रैली, नशा मुक्ति पोस्टर प्रतियोगिता में दिखाई रचनात्मकता

श्रीडूंगरगढ़, 14 अगस्त, 2025। आजादी के अमृत महोत्सव की मधुर बेला में, श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में देशभक्ति का एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। ‘हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा’ अभियान के तत्वावधान में, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की प्रथम और द्वितीय इकाई ने मिलकर एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया।

गुरुवार का दिन था, और महाविद्यालय प्रांगण देशभक्ति के नारों से गुंजायमान था। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद कुमारी और डॉ. हिमांशु कांडपाल के कुशल नेतृत्व में, सैकड़ों स्वयंसेविकाओं ने हाथों में तिरंगा थामकर ‘देश की एकता बढ़ाएंगे, हर घर तिरंगा फहराएंगे’ जैसे जोशीले नारे लगाए। हवा में लहराते तिरंगे और युवाओं के उत्साह ने वातावरण को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया।

प्राचार्य डॉ. नवदीप सिंह बैंस ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महाविद्यालय परिसर से शुरू हुई यह रैली, प्रताप बस्ती से गुजरते हुए बड़ा रानीसर बास तक पहुंची। रैली में शामिल होने से पहले, सभी स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रीय ध्वज के गौरव, संविधान के सम्मान और देश की अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली। यह शपथ मानो हर स्वयंसेविका के दिल में देशभक्ति की लौ प्रज्वलित कर गई।

उधर, महाविद्यालय के कक्ष संख्या 27 में नशा मुक्ति पर एक पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। दोनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं ने इसमें पूरे जोश के साथ भाग लिया। अपनी कला के माध्यम से उन्होंने नशा मुक्ति का संदेश दिया। प्रतियोगिता में दीपशिखा सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पिंकी गोदारा द्वितीय और संध्या गोयल तृतीय स्थान पर रहीं।

इस अवसर पर डॉ. विजयलक्ष्मी शर्मा, तनुजा कंवर, परमेश्वरी सिद्ध, ओजस्वी शर्मा सहित महाविद्यालय के कई संकाय सदस्य और कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। यह कार्यक्रम न केवल देशभक्ति का प्रतीक था, बल्कि युवाओं में राष्ट्रीय चेतना जगाने का भी एक सार्थक प्रयास था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़