WhatsApp Menu
15 अगस्त को होगा विशाल “रक्तदान शिविर”, 24 अगस्त को होंगे परिषद के चुनाव  |  हर घर तिरंगा, भाजपा सक्रिय, दो मंडलों की बैठक, प्रशासन भी जुटा अभियान में  |  जिले में 16 और श्रीडूंगरगढ़ में 3 सरकारी स्कूल में व्यावसायिक शिक्षा के लिए दो पाठ्यक्रम स्वीकृत, पढें पूरी खबर  |  पीएम फसल बीमा योजना : 27 लाख किसानों को 1200 करोड़ का फसल बीमा क्लेम का भुगतान  |  आदर्श सौर ग्राम में प्रारंभिक तौर पर मोमासर, कालू सहित चार गांवो का चयन, पढें पूरी खबर  | 

श्रीडूंगरगढ़ से धार्मिक खबरें पढें एकसाथ

* **अगवाणीजी महाराज जागरण:** कालू बास स्थित अगवाणीजी महाराज के मंदिर में आज भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। राहुल आसोपा ने बताया कि जागरण रात 8 बजे शुरू होगा, जिसमें बीकानेर के भजन कलाकार नियाज हसन एंड पार्टी अपनी प्रस्तुति देंगे। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से जागरण में भाग लेकर भजनों का आनंद लेने का आग्रह किया है। अधिक जानकारी के लिए राहुल आसोपा से 9001223406 पर संपर्क किया जा सकता है।

* **झोरड़ा पैदल यात्री संघ:** झोरड़ा पैदल यात्री संघ मित्र मंडल का 42वां संघ 24 अगस्त को आड़सर बास स्थित हरिराम बाबा मंदिर से दोपहर 3:15 बजे झोरड़ा धाम के लिए रवाना होगा। संघ के कोषाध्यक्ष पप्पूलाल सैन ने बताया कि संघ 27 अगस्त को सुबह 9:15 बजे झोरड़ा धाम में दर्शन करेगा। यात्रा शुल्क प्रति यात्री 2 हजार रुपये निर्धारित किया गया है और पंजीयन सोमवार से शुरू हो गया है। अधिक जानकारी के लिए 97727 90155 और 82903 65020 पर संपर्क कर सकते हैं।

* **गौशाला में दान:** कोटासर की श्रीकरणी गौशाला में करणीसर के श्रद्धालु लूणसिंह बड़गुजर ने सोमवार को गौमाता को खल और मूंग चरी का भंडारा अर्पित किया। रक्षाबंधन के अवसर पर पीहर आई महिलाओं ने गौशाला का अवलोकन किया और गौवंश को गुड़ खिलाकर रक्षासूत्र बांधे। गौशाला समिति ने महिलाओं का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़