WhatsApp Menu
देशभक्ति गीतों और तिरंगा लहराने के उत्साह में डूबा श्रीडूंगरगढ़, देखें फ़ोटो और खबर  |  श्रीडूंगरगढ़ में देशभक्ति का ज्वार, स्वतंत्रता का उत्सव- पार्ट 3  |  श्रीडूंगरगढ़ में देशभक्ति का ज्वार, स्वतंत्रता का उत्सव- पार्ट 3  |  नम आंखो से भावभीनी पुष्पाजंलि देने उमड़ा जनसैलाब, गूंजे गगनभेदी नारे  |  सैन्य जवान पहुंचे, सौंपा शव, पहुंचे नेता, पुराने बस स्टैंड पर देंगे राकेश को श्रद्धाजंलि, आप भी देवें जवान को अंतिम विदाई  | 

श्रीडूंगरगढ़ में देशभक्ति ज्वार पर, स्वतंत्रता का उत्सव – पार्ट 2

श्रीडूंगरगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। कस्बे के विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें जन-प्रतिनिधियों, अधिकारियों, व्यापारियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यहां विधायक ताराचंद सारस्वत और नगर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद उपस्थित जनों ने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की शपथ ली। कार्यक्रम में पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें नगर महामंत्री मदन सोनी, वरिष्ठ नेता हेमनाथ जाखड़, विनोद गिरी गोस्वामी, और लीलाधर बोथरा जैसे प्रमुख नाम शामिल थे।

कृषि उपज मंडी समिति के प्रांगण में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। सचिव सलीम मोहम्मद कादरी ने ध्वजारोहण किया, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया और भारत माता की जय के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में मंडी के कार्मिकों के साथ-साथ कई व्यापारी भी शामिल हुए। सभी को लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया।

गुसाईंसर बड़ा ग्राम पंचायत भवन में सरपंच और प्रशासक सत्यनारायण सारस्वत ने ध्वजारोहण किया। ग्राम विकास अधिकारी हितेश कुमार खीचड़ और अन्य ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय के नारे लगाए। कार्यक्रम के अंत में सभी को लड्डू का प्रसाद बांटा गया।

सोनियासर गांव के शहीद सिपाही हेतराम गोदारा राउमावि में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन विशेष रूप से भावुक रहा। यहां ध्वजारोहण के बाद शाला स्टाफ, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने मिलकर भारत माता की जय के नारे लगाए और राष्ट्रगान गाया। इसके बाद शहीद हेतराम को याद किया गया और सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले सेना के जवान राकेश जाखड़ को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़