श्रीडूंगरगढ़ श्रीडूंगरगढ़ ONE 7 जुलाई 2025। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार 8 जुलाई को श्रीडूंगरगढ़ विधायक के पैतृक गांव गुंसाईसर बड़ा में आ रहे है और उनके स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए क्षेत्र के नेता, अधिकारी जुटे हुए है। इसके लिए गुंसाईसर बड़ा से डेलवा रोड पर स्थित खेल मैदान में विशेष टेंट लगाया जा रहा है। यहां 270 गुना 130 फ़ीट का विशाल डोम सभा के लिए तैयार किया गया है एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर के लिए पास में अलग से टेंट लगाया जा रहा है। तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए विधायक ताराचंद सारस्वत, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कांवेंद्र सागर आदि ने सभा स्थल का निरीक्षण किया एंव स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुंसाई, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम उमा मित्तल, सीओ निकेत कुमार, सीआई जितेंद्र कुमार, बीडीओ मनोज धायल, सरपंच सत्यनारायण शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी हितेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
जारी हुआ मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम, 100 मिनिट रहेंगे श्रीडूंगरगढ़ में।
श्रीडूंगरगढ़ श्रीडूंगरगढ़ ONE। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रस्तावित श्रीडूंगरगढ़ दौरे का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम जारी हो गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चुरू के ग्राम पंचायत जोड़ी में दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर का अवलोकन कर दोपहर 2.50 बजे श्रीडूंगरगढ़ के गांव गुंसाईसर बड़ा में हेलीपेड पर पहुंचेंगे। यहां से सभा स्थल पर 3 बजे पहुंचेंगे ओर 1 घंटे तक सभा व शिविर में रहेंगे। यहां से वापसी 4 बजे रवाना होंगे व 4.10 बजे हेलीपेड से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।