WhatsApp Menu
श्रीडूंगरगढ़ में अब 12 महीनों मिलेंगे बेहतरीन क्वालिटी के पौधे, गमलों सहित गार्डनिंग सेवाएं, पढें पूरी खबर।  |  श्रीडूंगरगढ़ से कुछ खास खबरें पढें एकसाथ एक नजर में…  |  रतनगढ़ के पूर्व विधायक महर्षि का किया अभिनंदन, जागरूकता का आह्वान।  |  खेत में काम करते हुए चक्कर आकर गिरा 42 वर्षीय युवक, हुई मौत।  |  कल से शुरू होगा साल भर के लिए जेट और एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के बैच, पढें पूरी खबर।  | 

युवाओं ने सड़क किनारे गौवंश के गले में डाली रेडियम पट्टियां, अभियान रहेगा जारी

गांव मिंगसरिया के गौरक्षक दल के युवा इस सप्ताह प्रतिदिन शाम को सड़कों पर घूम रहे गौवंश के गले में रेडियम पट्टियां बांध रहे हैं। संदीपसिंह मिंगसरिया ने बताया कि उन्हें यह रेडियम पट्टियां श्रीडूंगरगढ़ के माँ दुर्गा एवं गौमाता सेवा संघ राजस्थान के सहयोग से प्राप्त हुई हैं। दल के सदस्य गांव रिड़ी से धोलिपालिया के बीच सड़क पर घूम रहे गौवंश के गले में ये पट्टियां लगातार बांध रहे हैं।

राधेश्याम गोदारा ने बताया कि मिंगसरिया मोड़ स्थित मंदिर के निकट इस सड़क पर अक्सर वाहनों की टक्कर से गौवंश की मृत्यु हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए दल द्वारा दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेडियम पट्टियों के कारण गौवंश दूर से ही दिखाई देगा, जिससे गौवंश और वाहन चालक दोनों सुरक्षित रहेंगे।

दल ने गुरुवार रात तक इस सप्ताह में लगभग 180 गौवंश के गले में पट्टियां बांध दी हैं। इस कार्य में रामनिवास प्रजापत, राजू गोदारा, अशोक सिंह, सांवरमल गोदारा, शिवसिंह, भवानीसिंह, शिवलाल प्रजापत, रतनलाल प्रजापत, राकेश पूनियां सहित अनेक युवा सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़