WhatsApp Menu
स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराया,  देशभक्ति के गगनभेदी नारों से गुंजा श्रीडूंगरगढ़  |  जन-जन के मन में छाया उल्लास, मनाया स्वतंत्रता दिवस, देखें अंचल से विभिन्न फोटो  |  पूनरासर मेले में इस बार मिलेगी धूप से राहत, परिक्रमा मार्ग पर लगेगा शामियाना, ठंडे पानी का इंतजाम  |  श्रीडूंगरगढ़ में देशभक्ति का ज्वार, स्वतंत्रता का उत्सव- पार्ट 5  |  उत्साह के साथ हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले और विजेता हुए सम्मानित, शामिल हुए अतिथि  | 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गुसाईंसर बड़ा के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा, गांव में उत्साह।

श्रीडूंगरगढ़ ONE 6 जुलाई 2025। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 8 जुलाई के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने रविवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गुसाईंसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर के अवलोकन के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें। सभी विभागों के अधिकारी सोमवार को शिविर स्थल का मुआयना कर लें तथा सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें। उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को तथा शिविर से संबंधित विभागों के लाभार्थियों के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर पेयजल और छाया की पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ ही मेडिकल टीम, सुरक्षा, बैठक, ब्रांडिंग, डायस सहित प्रत्येक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने सोमवार तक इन्हें अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय में रखते हुए कार्य करें तथा किसी प्रकार की समस्या आए, तो तत्काल सूचित करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत, अतिरिक्त कलेक्टर (शहर) रमेश देव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं विदित रहें गांव में भी सीएम के आगमन की तैयारियों में डोम लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। ग्रामीणों में भी उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़