WhatsApp Menu
श्रीडूंगरगढ़ में अब 12 महीनों मिलेंगे बेहतरीन क्वालिटी के पौधे, गमलों सहित गार्डनिंग सेवाएं, पढें पूरी खबर।  |  श्रीडूंगरगढ़ से कुछ खास खबरें पढें एकसाथ एक नजर में…  |  रतनगढ़ के पूर्व विधायक महर्षि का किया अभिनंदन, जागरूकता का आह्वान।  |  खेत में काम करते हुए चक्कर आकर गिरा 42 वर्षीय युवक, हुई मौत।  |  कल से शुरू होगा साल भर के लिए जेट और एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के बैच, पढें पूरी खबर।  | 

पीएम ने किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त जारी की, कृषि मंडी में हुआ कार्यक्रम, शामिल हुए व्यापारी व किसान

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने 18 जून 2024 को भी इस योजना के तहत किसानों के खातों में सम्मान निधि भेजी थी। आज जारी की गई किस्त में प्रत्येक किसान को दो हजार रुपये प्राप्त होंगे।

इस अवसर पर, श्रीडूंगरगढ़ के मंडी कार्यालय के हॉल में एक कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें अनेक किसानों ने भाग लिया।

मंडी सचिव सलीम मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के खातों में 20वीं किस्त जमा होनी शुरू हो गई है। उन्होंने किसानों को यह भी बताया कि वे योजना की आधिकारिक वेबसाइट

https://pmkisan.gov.in https://pmkisan.gov.in

पर जाकर अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें वेबसाइट पर ‘फार्मर कॉर्नर’ में जाकर ‘बेनेफिशियरी स्टेटस’ पर क्लिक करना होगा और अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करना होगा। इसके अतिरिक्त, किसान बैंक जाकर भी अपनी किस्त के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम में मानत अली, गोपाल सिंह राजपुरोहित, सीताराम लुखा, ओमप्रकाश ज्यानी, भगवानराम महिया, किशनसिंह राजपूत, रामदयाल बाना, ओमप्रकाश बाना, राजाराम महिया, उत्तम उपाध्याय, शंकर कलवाणियां, देव गिला, और रामदेव गिल सहित कई किसान उपस्थित थे। मंडी सचिव ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी किसानों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़