श्रीडूंगरगढ़ ONE 6 जुलाई 2025। गांव धीरदेसर चोटियान में शराब के ठेका बंद करवाने लिए जारी लगातार धरने के रविवार को 310 दिन पूरे हो गए है। आज धरना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और संघर्ष का संकल्प मजबूती से दोहराया। गांव के बुजुर्गों ने कोर्ट के आदेश के बावजूद प्रशासन द्वारा जन भावना की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने कहा कि वे हरगिज पीछे नहीं हटेंगे और आगामी 10 जुलाई को कोर्ट में पूरजोर ढंग से पैरवी करेगें। ग्रामीणों ने हर हाल में ठेका बंद करवाने की बात कही। धरना स्थल पर एडवोकेट श्यामसुदंर आर्य ने कहा कि पूरा गांव शराब ठेका बंद करवाने पर तुला है परंतु आबकारी विभाग व सरकार द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है। आर्य ने कहा कि गांव की महिलाएं व युवतियां एक स्वर में ठेका बंद करने की आवाज को मजबूत करते हुए पूरी लड़ाई लड़ने की बात कह रही है। आर्य ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रशासन के कानों तक आवाज नहीं पहुंचना लोकतंत्र में दुर्भाग्यपूर्ण है। धरना स्थल पर सरपंच रामचंद्र चोटिया, पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया, नारायण कमलिया, बजरंगलाल चोटिया, तिलोकाराम मेघवाल, मुनीराम चोटिया, गजानंद शर्मा, लक्ष्मणसिंह राजपूत, कुशलाराम मेघवाल, गणेशाराम सुथार, नारायणराम नायक, कालूराम, सोसायटी अध्यक्ष तोलाराम चोटिया, तेजाराम मेघवाल, ताजाराम मेघवाल, बजरंगलाल सुथार, प्रभुराम चोटियां, शेराराम चोटिया सहित अनेक ग्रामीण शामिल हुए।